प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोग द्वारा रिलीज किये गये ‘‘मैं भारत हूँ’’ गीत का प्रसारण भी होगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर व तहसील स्तर के साथ-साथ बूथ लेबल पर भी दोपहर 12:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना जाट ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला होंगे। कार्यक्रम में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का सम्मान कर उन्हें फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा मतदाताओं को इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के संबंध में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।