प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 4 निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 565 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत ब्यावरा में कबड्डी मेट क्रय के लिए 1 लाख 1 हजार 465 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें संस्था निधि की 1 हजार 465 रुपए की राशि शामिल है। इसी तरह से केसला में में कबड्डी मेट क्रय के लिए 1 लाख 49 हजार 100 रूपए, ग्राम पंचायत साकेत के ग्राम बम्हनगांव खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत पडरई ठाकुर में हनुमान मंदिर के पास टीन शेड निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।