नर्मदापुरम / टेलीफोन एक्सचेंज एवं कोठी बाजार क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट 24 घंटे से जल रही है। इस संबंध में हमें नगर पालिका उपयंत्री दीक्षा तिवारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि फाल्ट हुआ है एमपीईबी वालों को सूचित कर दिया है। बता दे की तीन-चार दिन पूर्व से बंद यह स्ट्रीट लाइट अचानक गुरुवार शाम जल गई और जो शनिवार प्रातः होने के बाद भी जल रही है। शहर में अन्य जगह कई स्ट्रीट लाइट 24 घंटे जलती है जिसकी नगर पालिका को कोई परवाह नहीं है और कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है और रहवासी शिकायत करते हैं फिर भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722