प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / मीडिया जिला प्रभारी अधिकारी सुनील साहू ने बताया कि बुधवार 25 जनवरी को जिले के 9 केंद्रों में कोवैक्सीन एवम 54 केंद्रों में कोवीशील्ड के डोज लगाए जाएंगे। जो 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के प्रथम एवं सेकंड डोज तथा 18 प्लस आयु वर्ग में कोवेक्सीन से छूटे हुए हितग्राहियों एवं प्रकाशन डोज लगाए जाएंगे । बुधवार 25 जनवरी को जिन केंद्रों में कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे उनमें एनसीडी जिला अस्पताल परिसर नर्मदापुरम , यूपीएचसी मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, माखननगर , सिवनी मालवा एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी। जिन केंद्रो में कोवीशील्ड लगाई जायेगी उनमें नर्मदापुरम नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल युपीएचसी मालाखेडी एवम ग्वालटोली, वार्ड 32/5 फूल बगिया ग्वालटोली, वार्ड 30/3 काली मंदिर के पास ,वार्ड 19/5 शांति नगर , वार्ड 20/4 आर्दश नगर, वार्ड 33/1 टैगौर वार्ड ,वार्ड 18/9 सी.व्ही रमन कालेज, वार्ड 26/2 कोरी मोहल्ला नर्मदापुरम्। बनखेड़ी ब्लॉक में सीएचसी बनखेडी, वाचावानी, जुन्हैटा कामती, महुँआखेडा, पडरईठाकुर, चांदौन, ईशरपुर, गोदलवाडा मछेराकलां, उमरधा, पुरैनाकलां डूमर, अन्हाई, परसवाडा, तिनसरी, डंगरहाई। पिपरिया ब्लॉक में सीएचसी पिपरिया, खापरखेडा, तरौनकलाॅ मटकुली, खैरीकलाॅ, बीजनवाडा, लाॅझी। सोहागपुर ब्लॉक के अन्तर्गत सीएचसी सोहागपुर, पीएचसी शोभापुर , सेमरीहरचंद, कामती, माछा, ईशरपुर, चारंगावं, ग्राम सिटियागोहना। माखननगर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी माखननगर, आचलखेड़ा , गुराडिया कला
चपलासर, नसीराबाद शुक्करवाड़ा, आरी, पाटनी, आंगनवाडी केन्द कोटगाॅव, सिरवाड, बीकोर , सांगाखेडा खुर्द , आंखमउ, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा, पीएचसी बावडिया भाऊ, शिवपुर, कोठरा, सोयत, डिमावर राशि , थुआ चापडा ग्रहण , चापादेवडी। इटारसी नगर के अंतर्गत सरकारी चिकित्सालय , यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर एवम नाला मोहल्ला इटारसी, वार्ड 03 केन्द्र 8 इटारसी। वार्ड 09 केन्द्र 18 मिशन खेडा , वार्ड 11 केन्द्र 69 इटारसी वार्ड 05 केन्द्र 65 , वार्ड 21 केन्द्र 43 , वार्ड 30 केन्द्र 54, वार्ड 19 केन्द्र मिनी केन्द्र 133 इटारसी। केसला ब्लाक के अंतर्गत बिधुआ, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत ब्यावरा, पांजरा कला, रायपुर में प्रातः 9:00 से 4:00 तक के टीके लगाए जाएंगे । सुनील साहू ने बताया कि 24 जनवरी को 248 नागरिकों ने कोविड टीका लगवाया है, जिसमे प्रथम 4, सैकंड 5 तथा प्रिकशन डोज 239 लगे हैं। श्री साहू ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी भय एवं भ्रांति के कोविड का छूटा हुआ डोज लगवा कर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करा लें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722