प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुर /आज सेक्टर क्रमांक 2 व सेक्टर क्रमांक 3 की पाक्षिक बैठक ग्राम पंचायत भवन रामपुर तथा ग्राम मथनी में संपन्न हुई। जिसमे उपस्थित ब्लॉक समन्वयक संतोष नागपुरे द्वारा शासन की चल रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार समतियों को अपने गांव में किस प्रकार से करना है, बताया गया एवम सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश तथा सोबरन पटेल द्वारा समतियो को हर गुरुवार को अपने अपने गांव में गांव के लोगो के साथ समिति को बैठक करनी है एवं परामर्श दाता कुमारी आशा रघुवंशी द्वारा bsw और msw क्लास में स्टूडेंटो से क्या गतिविधि करवाते है बताया। सीएम सीएलडीपी परामर्श दाता प्रिंस बेलवंशी द्वारा 10 फरबरी को प्रस्फुटन समितियों का भोपाल में महा सम्मेलन होगा। उस पर विशेष रूप से समितियों के साथ चर्चा कि गई। जिसमे उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल एवं प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव एवम सदस्य उपस्थित रहे।