प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / आज अखिल भारतीय सद्भावना संगठन द्वारा अहिंसा दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता गांधीवादी विचारधारा के निर्मल कुमार शुक्ला ने की। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी को सबसे ज्यादा चिंता भारत में भुखमरी की थी। इसलिए उन्होंने सबसे पहले किसानों के साथ ही आंदोलन किया। आजादी के महानायक महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज अखिल भारतीय सद्भावना संगठन के सदस्यों ने स्थानीय नेहरू पार्क में गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी आयोजित की। इस अवसर पर निर्मल कुमार शुक्ला , डॉ. जे पी मालवीय , उल्फत सिंह यादव , डॉ. सुजीत सिंह , आदिल फ़ाज़ली, लखन लाल रघुवंशी , अजय उइके , ललित यादव , हैदर अली , संजीव , राकेश चौहान , सुश्री जवाला निगम एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।