प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / IRIA अर्थात इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन ने 3 फरवरी को अपना 75 वां वार्षिक कांफ्रेंस आयोजित किया। अमृतसर (पंजाब) के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में IRIA ने संरक्षण नेशनल अवार्ड 2022 से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आकांक्षा विशाल सिंह बघेल को सम्मानित किया। गौरतलब है कि IRIA संरक्षण अभियान के तहत देश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने की दिशा में कार्य करती है। डॉ. आकांक्षा बघेल इस अभियान की राष्ट्रीय सदस्य हैं और उनके द्वारा इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने पर IRIA ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
संरक्षण प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत देश में गर्भवती महिलाओं को उचित उपचार देकर गर्भावस्था के दौरान होने वाले जटिलताओं से रोका जाता है तथा उसके कारण मात्र मातृत्व मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर कम होते हैं। डॉ. आकांक्षा ने हरदा एवं नर्मदापुरम जिले में जगह-जगह आशा कार्यकर्ता तथा चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर इस रिसर्च में योगदान दिया है। हरदा जिले में इसका काफी अच्छा असर देखने को मिला है तथा यह भी माना जाता है कि इस रिसर्च के कारण जिले में मृत्यु दर में कमी आई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722