प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनावी वर्ष में कंधे से कन्धा मिलाकर संघर्ष एवं हर परिस्थिति साथ निभाने वाले नेता पुष्पराज पटेल के जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाएं जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता और सभी विंग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी दोपहर 1.30 बजे जिला जेल (कोर्ट गेट के सामने) के सामने स्वागत करेंगे । तत्पश्चात एसबीआई बैंक मीनाक्षी चौक के सामने अडानी का पुतला दहन किया जाना है। इसके पश्चात न्यू जय स्थंभ चौक पर कांग्रेस जन हमारे प्रिय नेता पुष्पराज पटेल का स्वागत सभा आयोजित की गई है । सभी कांग्रेस जन , युवक कांग्रेस , एन एस यू आईं , महिला कांग्रेस , सेवादल , अन्य समस्त मोर्चा , प्रकोष्ठ के नेता पदाधिारीगण से अनुरोध किया कि अपने अधिक से अधिक साथियों के साथ 1.30 बजे जिला जेल तिराहा पर स्वागत करने अवश्य पहुंचे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722