प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(सिवनी मालवा) आज सोमवार दिनांक 06/02/2023 को स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा डस्टबिन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद राजस्व सभापति ईश्वरदास जमीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन के नेतृत्व में शहर में डस्टबिन वितरण किए जा रहे हैं। उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 09 में समस्त नगरवासियों को डस्टबिन वितरण किए गए। वार्ड में लगभग 500 से अधिक डस्टबिन वितरण किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन एवं पार्षद ईश्वरदास जमीदार ने सभी से अपने वार्ड अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने का निवेदन किया और कहा कि हमारा सिवनी मालवा शहर भी स्वच्छ भारत अभियान में नंबर वन आ सके।
डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन, शैलेंद्र गौर पार्षद, श्रीमती प्रीति शुक्ला पार्षद, राजस्व सभापति ईश्वरदास जमीदार, प्रशांत यादव, तुलसीराम कुशवाहा, सुरेंद्र लोवंशी, विनोद मालवीय, श्रीमती छाया रघुवंशी, श्रीमती संगीता मेहरा, मानू लोवंशी, कपिल जमीदार, प्रदीप अग्रवाल, अनिल लोवंशी, हर्ष वर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप लोवंशी, शैलेंद्र शर्मा, विशाल लोवंशी , चिंटू लोधा, अखिल लोवंशी, सतीश वर्मा, ऋषभ मालवीय, सागर पाल, छोटू धपाड़िया, राहुल सेन, हेमंत लोवंशी, बलवंत राजपूत एवं नगर पालिका कर्मचारी में अजय राठौड़, तरंग यादव, गब्बर भदौरिया, विनय सोनी, योगेश कौशल, डी.पी सूर्यवंशी, आनंद यादव आदि वार्डवासी उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722