प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम/ नर्मदा संरक्षण समिति मध्यप्रदेश द्वारा दीपदान के लिए सवा क्विंटल आटा (जेलर) जेल विभाग में दान किया। समिति की अध्यक्ष श्रीमति गीता मीना ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीप दान के लिए समिति के सदस्यों द्वारा गेंहू का आटा दान किया गया है। समिति द्वारा यह पुण्य कार्य हर वर्ष किया जाता है, समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों की एवं सर्वहारा वर्गों की सेवा करना है, मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। नर्मदा बचाव, साफ सफाई, स्वच्छता जैसे कार्य समिति द्वारा किये जाते है। इस अवसर पर नीलेश भावरे, नीलेश मीना, गौतम मीना, रजत मीना, रूकमणी, सेंवती पुष्पा राजकुमार, कमलेश, राजू, राकेश मोर्य, शांति बाई, कमला बाई, पार्वति सहित समिति के सदस्य एवं पदाधीकारि उपस्थित थे। इस पुनीत कार्य के अवसर पर कुमारी आष्टीका मीना 5 साल की बालिका का विशेष योगदान रहा।