प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन सुचारू संचालन में काफी समय से समस्याएं आ रही थी। जिससे सोनोग्राफी जांच कराने में विलंब होता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशानी भी होती थी। सोनोग्राफी के विशेषज्ञ नियुक्त नहीं से भी समस्याएं आ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की सराहनीय पहल से अब जिला अस्पताल में निजी अस्पताल के सोनोग्राफी संचालक के द्वारा सेवाएं दी जा सकेंगी। इस संबंध में सोमवार को निजी सोनोग्राफी संस्थाओं के संचालकों की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें निजी अस्पताल के संचालकों ने भी इस निर्णय पर अपनी सहमति देते हुए कलेक्टर श्री सिंह की पहल को सार्थक पहल की सराहना की।
इस पुनीत काम को जल्द ही एक नया नाम भी दिया जाएगा। बैठक में नर्मदापुरम तथा इटारसी के निजी अस्पताल संचालक शामिल रहे। जिनमें सोनोलॉजिस्ट, रेडियो लाजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार, डॉ. आरके माहेश्वरी, डॉ. सुनीता पांडे, डा. श्रीवास्तव, डॉ. श्रवण मालवीय, डॉ. श्रुति मालवीय, डॉ. ऋषिकांत दुबे, डॉ. मलय जायसवाल सहित जिले के अनेक डाक्टर व निजी अस्पताल संचालक शामिल रहे। इस मौके पर अनेक डॉक्टरों ने अपने सुझाव भी दिए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722