प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम/ शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए महिलाएं आगे आ रही हैं। योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार भी हो रहा है। स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीमा राजपूत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार के द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उनसे बहुत लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह स्व सहायता समूह के माध्यम से 26 गांव की अध्यक्ष हूं। हमारे समूह को शासन की राशि मिलने के बाद से समूह की काफी उन्नति हुई है। हम लोग आर्थिक प्रगति के पथ पर आगे ब़ढ़ रहे हैं। उन्हेांने बताया कि समूह के द्वारा तो लाभ हो ही रहा है। वहीं मैंने प्रधानमंत्री आवास याेजना का फार्म भरा था जिसके माध्यम से मुझे आवास की किश्तें मिल गई है। मेरा स्वयं का घर बन गया है। इस तरह मुझे शासन की योजनाओं का दोहरा लाभ मिला है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आभारी हूं।