पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ श्रीमद्भागवत महापुराण यज्ञ
भागवत कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति भंडारा में पहुंचे हजारों भक्त
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा 07 फरवरी 2023,
सिवनी मालवा गीता टॉकीज के पास स्टेट बैंक कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा का समापन किया गया। हजारों भक्तों ने 7 दिन चली श्रीमद्भागवत कथा में पंडित सन्तोष शर्मा के मुखारविंदु से कथा का रसपान किया। आयोजित कथा स्थल पर अंतिम दिन भी कथा का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। कथा वाचक पंडित सन्तोष शर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन कराते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया।
कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। उन्होंने भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है।
कथा में प्रभु कृष्ण के 16 हजार एक सौ शादियो के प्रसंग के साथ, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। कथा समापन के दौरान पंडित सन्तोष शर्मा ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। कथा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर
————————————————————–