नर्मदापुरम (प्रदीप गुप्ता- जिला ब्यूरो) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के
निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी महोदय के मार्गदर्शन एवं सचिव गौतम भट्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में दिनांक 11 फरवरी 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायालय इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनी मालवा में किया गया। नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन एवं शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन एवं शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पी०डी० शर्मा, जिला न्यायाधीश सचिन शर्मा, हिमांशु कौशल, सिराज अली, विशेष न्यायाधीश पॉक्सी कोर्ट श्रीमती आरती ए शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौतम भट्ट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रितु कटारिया सिविल जज शिवचरण पटेल, श्रीमती प्रियंका स्तोनिया, सुश्री अनुभूति गुप्ता, सुश्री स्निग्धा पाठक, अमोल साधी, प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री मिताली वाणी, सुश्री राधिका गर्ग, सुश्री पूर्वी राय जिला विधिक सहायता अधिकारी, कु अंकिता शांडिल्य, लोक अभियोजन कार्यालय के अधिकारी गण दिनेश कुमार यादव, प्रसाद सिंह
पटेल, राजकुमार नेमा एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारीगण, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के कार्यालयीन कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु 24 न्यायायिक, खण्डपीठों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा न्यायालयों में लंबित कुल 312 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिनमें लगभग 4,58,66,038 /- के अवार्ड पारित किये गये तथा 07 गैर न्यायिक खण्डपीठों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 808 प्रीलिटिगेशन प्रकरण निपटाये गये जिनमें लगभग 54,86,039 / रूपये की वसूली हुई। इस नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चैक बाउंस शमनीय अपराध, वैवाहिक मामले विद्युत चोरी से संबंधित मामलों के साथ-साथ सिविल तथा राजस्व मामले निपटारे के लिए रखे गये थे। मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण निराकृत, आपराधिक शमनीय प्रकरण – 93 प्रकरण निराकृत, वैवाहिक मामले मामले निराकृत 24, विद्युत चोरी के मामले 71 लंबित प्रकरण निराकृत, चैक बाउंस के मामले 83 प्रकरण निराकृत, प्रीलिटिगेशन निराकृत -185, बैंक रिकवरी -80, संपत्तिकर के 164, जलकर के विद्युत 366, अन्य सिविल मामले 13, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के सचिव गौतम भट्ट ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कुल 312 प्रकरणों का निराकरण किया गया लोक अदालत में पक्षकारों में व्याप्त मतभेद हमेशा के लिए खत्म गया है। लोक अदालत में पक्षकारों के धन एवं समय दोनों की बचत होती है तथा उसे लम्बी न्यायिक प्रक्रिया से भी छुटकारा मिल जाता है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722