प्रताप सिंह वर्मा, संपादक, नर्मदा समय
भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मनमाने तरीके से अशासकीय एवं शासकीय विद्यालयों पर एक नई वसूली प्रारंभ कर दी गई है । जिसमें हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र प्रत्येक स्कूल द्वारा ₹1025 ऑनलाइन जमा करने पर ही जारी होंगे। साथ ही विद्यालय से एक शपथ पत्र भी माँगा जा रहा है कि हमारे विद्यालय ने समस्त त्रुटि सुधार कर लिया है । एक प्रकार से माध्यमिक शिक्षा मंडल अपने कर्तव्य निर्वहन से पूरी तरह पल्ला झाड़ रहा है । कई ऐसी त्रुटियां हैं जैसे जन्म तिथि एवं माता पिता के नाम के अक्षरों में सुधार जो हो ही नहीं पाता है इसके बाद भी शपथ पत्र के लिए मजबूर किया जा रहा है । विद्यालयों के सामने एक विस्मयकारी स्थिती आ गई है कि जब विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में सुधार ही नहीं हो पा रहा है तो क्या विद्यालय झूठा शपथ पत्र जमा करें ।
पूर्व में माध्यमिक शिक्षा मंडल मूल प्रवेश पत्र विद्यालयों के लिए जारी करता था जो कि निशुल्क होता था । आज के समय विद्यालयों को ₹1025 जमा करने के साथ मे शपथ पत्र जमा करने पर ही प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलेगा । इस प्रकार से माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के समस्त विद्यालयों से लगभग ₹10 करोड़ की उगाही कर लेगा । माध्यमिक शिक्षा मंडल की मंशा जिम्मेदारियों से बचने की हो गई है । विद्यालयों के प्रति माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित एवं महासचिव लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त विद्यालयों के संचालकों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा ।