सीवनी मालवा
शासकीय कुसुम महाविद्यालय उमंग वार्षिकोत्सव आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए
बानापुरा
सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा शासकीय कुसुम महाविद्यालय मैं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया दीप प्रज्वलित एवं स्वागत वंदना गीत गाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया वार्षिक उत्सव में कुसुम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए देश भक्ति गीत एवं फिल्मी गीतों पर नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं को आमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर छात्रों में काफी गुस्सा एवं रोज दिखा एवं वार्षिक महोत्सव का बहिष्कार करते हुए विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने नारेबाजी कर एवं आमंत्रण ना दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिस पर प्राचार्य राजेश रघुवंशी के द्वारा एवं मुख अतिथियों के द्वारा छात्रों को समझाने की कोशिश की जाए एवं वार्षिक महोत्सव को शांतिपूर्वक रूप से हो जाने को लेकर छात्रों को मनाया एवं विरोध ना करने को लेकर समझाइश दी गई जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने भी इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है एवं आगे इस प्रकार की घटना ना हो इसको भी ध्यान में रखा जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य एवं सुंदर रूप में किया गया गई इस अवसर पर कुसुम महाविद्यालय के समस्त स्टॉप एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर
1 Comment
Superb dance & singing performance . I am so happy because I participated umang utsav and thank you so much all teachers.