नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / आज मंगलवार दिनांक 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए पैदल केंडिल मार्च निकाला जा रहा है, जय हो सामाजिक कल्याण समिति ने आमजन निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करें । कैंडल मार्च शाम 5 बजे आजाद चौक मालाखेड़ी से प्रारंभ होकर , विश्वकर्मा मंदिर, छोटे चोराहा होते हुए , आजाद चौक पर समापन होगा ।