*अनन्या देश के लिए खेलना चाहती है,,,,,देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाना चाहती है*
*दूसरे देशों में तिरंगा लहराने का सपना,,, खेल से देश का नाम रोशन करने का सपना,,,, अनन्या स्वामी*
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा……..
जिला नर्मदापुरम तहसील सीवनी मालवा ग्राम सोमलबाडा से जब संवाददाता अरुण कश्यप के बात कि तो अनन्या ने बाताया की अनन्या स्वामी उम्र 14 वर्ष पुत्री ऋषि स्वामी निवासी बानापुरा मैंने वर्ष 2022 में भोपाल में हुई (ए.एफ.आई) द्वारा कराई गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैंने 14 वर्ष बालिका वर्ग में 600मी और 60मी में तृतीय स्थान प्राप्त किया और आगे बढ़ते हुए स्कूल गेम्स में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालिका वर्ग में 100मी में प्रथम स्थान एवं 400मी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस ही श्रृंखला में आंध्र प्रदेश के एलुरू में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ओपन बालिका वर्ग में मैंने 100मी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वर्तमान में मैं स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI)एलुरू, आंध्र प्रदेश में प्रशिक्षण ले रही हुँ जो कि मेरा सपना था।मेरा लक्ष्य बस यही है कि भविष्य में मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकूँ। और वर्ष 2028 के ओलंपिक खेलों में प्रतिभागिता देकर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकुँ।बस यही मेरा सपना है आगे भी मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं अपने प्रयासों से मेरे देश और मेरे माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर सकुँ
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर……….
1 Comment
Great news