नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता /शासकीय गृहविज्ञान में स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दिनांक 17 फरवरी 2023 को वार्षिकोत्सव झंकार में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य का आयोजन किया गया। एकल गायन में प्रथम स्थान पर कुमारी अंजली श्रोती, द्वितीय स्थान पर वर्षा पुरोहित एवं तृतीय स्थान पर मनीषा व्यास रही। समूह गायन में प्रथम स्थान पर प्रार्थना बरखड़े एवं समूह, द्वितीय स्थान पर राधिका पुरोहित एवं समूह तृतीय स्थान पर अंजलि श्रोती एवं समूह रहा। एकल नृत्य में प्रथम विधी यादव, द्वितीय कु. भारती डोंगरे, तृतीय कु. आशु रहीं। युगल नृत्य में प्रथम रिया और शीतल समूह, द्वितीय मयूरी एवं अंकिता सूह एवं तृतीय प्रेरणा समूह रहा।
समूह नृत्य प्रथम प्राची चौहान एवं समूह द्वितीय रोली पाठक एवं समूह एवं तृतीय वर्षा पुरोहित एवं समूह रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगीत, नृत्य हमारी प्राचीन परंपरा के परिचायक है। नृत्य, संगीत मन मस्तिष्क को प्रसन्न रखता हैं एवं स्फूर्ति से भरता है। वर्तमान तनाव भरे वातावरण में संगीत आपको सकारात्मक रखता है। संगीत एवं नृत्य हमारी सभ्यता, सद्भाव, एकता तथा एकजुटता जैसे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
गृहविज्ञान महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव झंकार में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य का आयोजन किया गया
Video Player
00:00
00:00
Video Player
संगीत और नृत्य हमारे जीवन को पूर्णता की ओर ले जाते हैं एवं निराशा और अवसाद को दूर करते हैं। वार्षिकोत्सव में बधाई, कव्वाली, जेवनार, संबंधी पारंपरिक गीतों को सम्मिलित किया गया।निर्णायक के रूप में डॉ. पुष्पा दुबे, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. दीपक अहिरवार, श्रीमती आभा ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की। वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ. संगीता अहिरवार ने अपने उद्बोधन में सभी विधाओं में सहभागिता करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सहभागिता करने से आप सीखते जरूर है। इस अवसर पर डॉ. किरण पगारे, डॉ. भारती दुबे, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. संध्या राय, डॉ. आर.बी. शाह, डॉ. श्रुति गोखले, डॉ. वैषाली लाल, डॉ. कंचन ठाकुर, डॉ. पी.आर. मानकर, कैलाष डोंगरे, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. संगीता पारे, डॉ. विजया देवासकर, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ. नीतू पवार, डॉ. रीना मालवीय, डॉ. मधु विजय, डॉ. एकता गुप्ता, डॉ. प्रगति जोषी, श्रीमती मालवीय, श्रीमती दीपिका राजपूत, कु. बाथरे, कुमारी श्वेता वर्मा, श्रीमती श्रीमती शीतल मेहरा, श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, कुमारी आकांक्षा कुमारी ललिता मिश्रा, कुमारी शिवानी चौबे, डॉ. हेमंत चौधरी, डॉ. श्रद्धा गुप्ता डॉ. चारू तिवारी, धीरज खातरकर, रफीक अली, महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।00:00
00:00