इटारसी/ प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम माहेश्वरी समाज जिला सभा के प्रतिष्ठापूर्ण त्रैवार्षिक चुनाव पिपरिया में संपन्न हुए। चुनाव में अशोक तोशनीवाल अध्यक्ष और प्रहलाद बंग सचिव चुने गये हैं। चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर संजीव मालानी एवं नरेन्द्र झंवर, कोषाध्यक्ष जगमोहन बाहेती, संगठन मंत्री राज राठी, सह सचिव राजेश टावरी एवं नूतन मालपानी प्रचार मंत्री चुने गये हैं। इस अवसर पर प्रदेश मानद मंत्री एवं पर्यवेक्षक दीपक चांडक, घनश्याम माहेश्वरी चुनाव अधिकारी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विजय राठी, जिलाध्यक्ष राजेश जांवधिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बता दें कि प्रहलाद बंग वर्तमान में श्री द्वारिकाधीश मंदिर एवं शीतला माता मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन के नगर इकाई अध्यक्ष भी हैं। श्री बंग को जिला सचिव बनाये जाने पर मेघराज राठी, कैलाश चांडक, अनिल राठी, ओपी गांधी, मांगीलाल मालपानी, नीतेश राठी, रमेश चांडक, गिरधारी बांगड़, बालकिशन भूतड़ा, आरके बंग एवं समस्त माहेश्वरी समाज एवं मित्रों ने बधाई दी।