नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / नर्मदा कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए आत्मरक्षा शिविर प्रारंभ किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं में शिक्षा के साथ साहस आत्मविश्वास और जागरूकता उत्पन्न करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा बेटियां पढ़ने के साथ निर्भय और बहादुर बनें, इसलिए ऐसे प्रशिक्षण शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम की संयोजक महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विनीता अवस्थी ने शिविर की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक और नैतिक मूल्यों के पतन के कारण लड़कियों को घर से बाहर निकलने में असुरक्षा की भावना से ग्रसित नहीं होना है, अपितु आत्मरक्षा के गुर सीख कर स्वयं को आत्म विश्वासी बनाना होगा ।
ताकि खुद के साथ दूसरों की भी रक्षा कर सकें। डॉ. रश्मि तिवारी ने शिविर का महत्व बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरणा दी की ऐसे आयोजनों से प्रशिक्षित होकर अचानक आने वाली मुश्किलों के लिए सामर्थ्यवान बने। स्वयं को असुरक्षा और निर्बलता की भावना से बाहर निकालें। ब्लैक बेल्ट सम्मान प्राप्त प्रशिक्षक रवि साहू ने आज मार्शल आर्ट की उपयोगिता बताने के साथ मिडिल, फेस पंच और सेल्फ डिफेंस के पैंतरे सिखाए। छात्राओं ने और रुचि पूर्वक शिविर में हिस्सा लिया।कार्यक्रम में डॉ. ईरा वर्मा, डॉ. रूपा भावसार, डॉ. निहारिका भावसार, अंजलि भट्ट, मंजुला भूमरकर, डॉ. अंजना यादव और कुल 42 छात्राएं ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722