प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम / इंडियन गैस कंपनी का प्रत्येक घरेलु गैस धारकों के गैस कनेक्शनों की जा रही है चेकिंग अभियान। चेकिंग के दौरान सर्वे करने वालों द्वारा बताया जा रहा है कि रेगुलेटर एवं गैस पाइपलाइन की चेकिंग की जा रही है। कई उपभोक्ताओं द्वारा अपने गैस कनेक्शन चूल्हे के सालों से गैस पाइप नहीं बदले हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना घट जाती है और रेगुलेटर भी अगर किसी अन्य कंपनी के लगे हैं उन्हें बदला जाए और अगर रेगुलेटर खराब हो जाता है तो इंडियन गैस कंपनी के ही रेगुलेटर लेना चाहिए। गैस कनेक्शन का सर्वे चार्ज ₹200 प्रति कनेक्शन है एवं 18% जीएसटी मिलाकर ₹236 सर्वे के देना होगा। अविरत गैस एजेंसी के डिस्टीब्यूटर एकनाथ हरने ने बताया कि यह सर्वे कंपनी द्वारा ही हो रहा है। कंपनी द्वारा प्रत्येक गैस कनेक्शन धारकों का बीमा होता है। बीपीएल कार्ड वालों के लिए ₹59 सर्वे शुल्क लिया जा रहा है। यह सर्वे लॉकडाउन के पहले हुआ था और अब किया जा रहा है। गैस कनेक्शन का सर्वे लगभग 4 माह चलेगा।