नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता /मौका था विकास यात्रा के रामपुर मंडल पहुंचने का, जहां जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक विजयपाल सिंह सहित तमाम शासन प्रशासन के लोग पहुंचे हुये थे। विकास यात्रा का अंतिम पड़ाव कांदई कलॉ ग्राम था, जहाँ यात्रा के स्वागत हेतू स्थानीय “मंथन आर्ट एंड एजुकेशन ग्रुप” के आदिवासी बच्चों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया था। समय की कमी के कारण सभी नेतागण कार्यक्रम के बाद चले गये थे, लेकिन बच्चों ने पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरकरन सिंह, जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से जिद्द कर रूकने का आग्रह किया और बाकी की प्रस्तुति देखने के लिये मना ही लिया।
Video Player
बता दे कि इन बच्चों द्वारा देश के 12 राज्यों मे बडे मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी जा चुकी है। बच्चों ने कार्यक्रम मे तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर को अपने नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के प्रशिक्षक अजय मेहरा ने सभी अधिकारियों को अपनी कक्षा भी दिखाई जहॉ वो बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है। कलेक्टर ने भी भविष्य मे बच्चों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।00:00
00:00
