नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा जिले में मादक पदार्थों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर 23.09.22 को थाना प्रभारी पिपरिया निरी. उमेश तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे का अवैध कारोबार करने वाले चार आरोपियों आकाश, नीलेश , रघुवीर, खेत सिंह को 250 kg गांजे के साथ अर्टिगा कार सहित खापरखेडा क्षेत्र में पकड़ा था आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति की आर्थिक विवेचना की जा रही थी, जिसका प्रकरण भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग सक्षम प्राधिकारी का कार्यालय न्यायिक प्राधिकरण बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम 1988 का निषेध आयकर भवन मुंबई द्वारा – उक्त आरोपी गणों के द्वारा मादक पदार्थ गांजा का व्यापार करने से अर्जित बेनामी संपत्ति भवन , वाहन, भूमि, को फ्रीज करने के आदेश जारी किए हैं।