नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /सांगाखेड़ा कलां रोड़ पर दो ऑटो की भिड़ंत। दोनो ऑटो में सवार से दो दर्जन सवारी घायल। प्रशासन टीम 108 की चार एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची। ऑटो में लेबर सवार थी। गांव में इस समय खेतों में मिर्ची की खेती की वजह से मिर्ची तोड़ने लेबर आई थी। आरी निवासी किसान केशव साहू ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठी थी। ऑटो की एक दूसरे से आगे निकालने से यह दुर्घटना घटी। एक ऑटो में आग लग गई थी जिसे
बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गई। नर्मदा पुरम शहर से भी दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को रवाना किया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। माखन नगर से भी एंबुलेंस आ गई थी। दुर्घटना के बाद माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे, तहसीलदार दिलीप चौरसिया, नायब तहसीलदार सुनील गढ़वाल घटनास्थल पर मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

