नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला बूथ विस्तारक अभियान पार्ट – 2 को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को संपन्न हुई। कार्यशाला की शुरुआत भाजपा के पितृ पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई। बूथ विस्तारक 2.0 कार्यशाला में उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे द्वारा दिया गया। संगठनात्मक सत्र लेते हुए जिला प्रभारी व कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने कहा कि बूथ विस्तारक अपने प्रभार वाले बूथों का सशक्तिकरण करें। भाजपा का शक्ति केंद्र वास्तव में शक्ति का केंद्र बने इसकी चिंता बूथ की टोली को करनी होगी। कार्यशाला में आईटी का सत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनिल कुमार राठौर एवं जिला संयोजक आईटी राहुल पटवा ने लिया। कार्यशाला का व्यवहारिक सत्र पीयूष शर्मा प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ द्वारा लिया गया। हमारा विचार सत्र भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने लिया। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि 14 से 21 फरवरी तक शक्ति केंद्र विस्तारक अपने बूथों पर जाकर बूथों को मजबूत करेंगे। इस बैठक में जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित , नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा , बूथ विस्तारक अभियान की मंडल संयोजक मोनिका चौकसे , शक्ति केंद्र विस्तारक नीरज बरगले , अनिल दुबे , अमीन राइन , मनीष परदेशी , मुकेश नागर , महामंत्री पूनम मेषकर , उपाध्यक्ष ममता शर्मा , हिना अली , डॉ. विमल गोस्वामी , समर्थ चौरसिया , अनुजा मिश्रा , मनीष शर्मा , राहुल टहलनी , गजेंद्र चौहान , राहुल ठाकुर , महेश बाबरिया , शिवम शर्मा , गीता चौकसे , राजकुमार पटेल , आमिर पठान , राजेश रायकवार , बद्री केवट , श्रीराम सगर , ध्यानचंद आसरे , पार्षद राजकुमारी मेषकर , बिंदिया मांझी , मनीषा सिंगारिया , मधु स्वामी , अर्पित सोनी , जयबाला निगम , कैलाश मेवारी , कृष्णकुमार चौकसे , अंकित साहू , प्रणव चौकसे , लोकेश माधव , विशाल स्वामी , सूरज वर्मा , मनोज लौवंसी सहित मंडल के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं बूथ विस्तारक संयोजक, सह संयोजक सोशल मीडिया आईटी उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री अनुराग तिवारी ने किया एवं आभार मंडल उपाध्यक्ष अर्पित मालवीय ने व्यक्त किया।