नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आने वाले त्योहारों और ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में दूध और दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के सतत निगरानी और नमूना निरीक्षण कार्यवाही के लिए सभी एसडीएम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत निरंतर प्रभावी कार्रवाई जारी रहें। ताकि आमजन को गुणवत्ता युक्त दूध और दुग्ध पदार्थ प्राप्त हो। उन्होंने दूध सप्लाई करने वाले दुग्ध विक्रेताओं के खाद्य पंजीयन करवाने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। निर्देश दिए कि राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम संयुक्त रूप से खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर फूड सैंपल लेने की कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।