भोपाल : आज दिनांक 06/03/2023 को WCREU द्वारा सफलतम संचालित ई सी सी सोसायटी के द्वारा विगत वर्ष 2022 में 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण सोसायटी सदस्य के प्रतिभाशाली बच्चों को कैश अवार्ड और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण भोपाल में किया गया । इसमें लगभग 500 बच्चों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। आज शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम में WCREU के महामंत्री मुकेश गालव, NRMU के महामंत्री वेणु पी नायर, फिलिम ओमन, टी के गौतम, ADRM रश्मि दिवाकर, DPO अविरल शर्मा , सोसायटी के डायरेक्टर राजेन्द्र काशिव, उपाध्यक्ष बी एल यादव, चीफ मैनेजर नायर आदि उपस्थित रहे। बच्चों के साथ उनके माता पिता की भी भारी संख्या में उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गालव जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । साथ ही उच्च पदों पर पदस्थापित होने के बाद भी अपने माता पिता को ख्याल रखने और उनका सम्मान करते रहने की नसीहत भी दी।


