भोपाल/ प्रदीप गुप्ता / श्री हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता सन्तोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष सन्तोष साहू, महामंत्री सुबोध जैन, कैलाश साहू ने समस्त पदाधिकारियों समिति के आजीवन सदस्यों के साथ होली के भव्य चल समारोह में डोंडी़ पिटवाकर शामिल होने हेतु सभी गणमान्य नागरिक एवं सर्राफा चौक, जुमैराती, आजाद मार्केट, इतवारा जनकपुरी, हनुमान गंज, जवाहर चौक, सिंधी मार्केट, लखेरापुरा, भवानी चौक सोमवारा के व्यापारी बन्धुओं को आमंत्रण पत्र देकर चल समारोह में सादर आमंत्रित किया। चल समारोह दिनांक 8 मार्च को दयानंद चौक जुमेराती से सुबह 11 बजे प्ररारंंभ होगा।