नर्मदापुरम / करणी सेना के नगर अध्यक्ष रोहित सिंह पवार उर्फ लकी के द्वारा हरदा में हरदा प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में भूख हड़ताल आमरण अनशन किया जाने की अनुमति का आवेदन सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदा पुरम को प्रस्तुत किया गया तब सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति निरस्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने भी अपनी अनुमोदन में सहमति नहीं जताई है, सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि यदि श्री पवार आंदोलन करते हैं तो उनकी जान माल को खतरा होने के साथ- साथ शहर की माहौल बिगड़ने की प्रबल संभावना है व शहर की शांति भंग होने की संभावना है। इसके चलते अनुमति निरस्त की जाती है। श्री पवार ने बताया कि हमने प्रशासन से नियम अनुसार अनुमति मांगी थी, परंतु प्रशासन नहीं चाहता है कि हरदा में दोषियों पर कार्यवाही हो और इसके चलते ही हमारे साथ अन्याय हो रहा है। मैं शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन करना चाहता हूं, परंतु प्रशासन मुझे रोक रहा है। लेकिन मेरे कदम रुकने वाले नहीं है जब मैं आगे बढ़ गया हूं, तो दोषियों पर जब तक दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाती। हरदा कलेक्टर, एसपी को दंड नहीं मिलता तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा और जल्दी में वह हड़ताल पर बैठने के साथ-साथ आमरण अनशन करूंगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722