नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बालक वर्ग सीनियर की टीम एम. वाय. मेमोरियल ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम की टीम घोषित हुई । नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया की टीम रीवा में अपने मैच खेलेगी जिसकी टीम इस प्रकार है। यश दुबे (कप्तान), रित्विक दीवान (उपकप्तान), गौतम रघुवंशी, राहुल चंद्रोल, आदर्श दुबे, अखिल निगोटे यादव, अथर्व महाजन, तनय जैन, मनन मेहता, आर्यन देशमुख, हर्षित परसाई, अभय प्रताप सिंह, कार्तिक राजोरिया, आयुष मानकर, चिरंजीव वालिया, नवीन नागले। कोच सुनील शर्मा, सिलेक्टर संजय नाफड़े, मैनेजर मनोहर बिलथरिया हैं। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।