Video Player
टीकमगढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मड़खेरा में अति वर्षा के चलते एक किसान का कच्चा घर गिर गया जिसमें उसकी गायें-भैंसे बंधी हुई थी घर गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई और एक भैंस घायल है किसान का कहना है कि मेरे पूरे परिवार की आजीविका केवल पशु पालन पर ही चलती है जिसका दूध बैंचकर हम परिवार का भरण- पोषण करते हैं जब इसकी सूचना नगर टीकमगढ़ निवासी समाजसेवी एवं कांग्रेस के युवा नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी को मिली तब तत्काल जितेंद्र जैन क्रांतिकारी अपनी सहयोगी टीम के साथ ग्राम मड़खेरा पीड़ित किसान के घर पहुंचे और उसे ढांढस बंधाते हुए हर प्रकार की मदद शासन- प्रशासन से कराने की बात कही और मौके पर ही पटवारी,सरपंच ,पशुपालन अधिकारी आदि से संपर्क कर पीड़ित किसान को यथा उचित सहायता राशि मुहैया कराने और हर तरह की मदद करने की बात युवा नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने पीड़ित किसान के लिए कही है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मड़खेरा में रामकृष्ण,नीरज यादव का कच्चा मकान अति वर्षा के चलते शनिवार- रविवार की दरमियानी रात में गिर गया जिसमें उनकी गाय भैंस बंधी हुई थी घर गिरने से दो भैंसों की मौत हुई है और एक भैंस घायल है जिसकी सूचना मिलने पर समाज सेवी कांग्रेसी युवा नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और तमाम प्रकार का ढांढस किसान को बधांते हुए पूरी तरह से शासन प्रशासन से मदद कराने की बात कही।00:00
00:00