नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुए त्रैमासिक निरीक्षण के पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन स्थित बी. यू. एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों को संधारित किये जाने वाले कक्ष (जिसमें कोई भी मशीनें वर्तमान में नही रखी गयी हैं) को खोले जाने पर दीवारों में दरारे एवं फर्श की टाईल क्षतिग्रस्त होने से उनका सुधार / मरम्मत कार्य किया जाना। मरम्मत कार्य 20 मार्च सोमवार को समय प्रात 11:00 बजे से कार्य आरम्भ किया जायेगा। जिसमें लगभग 1 सप्ताह का समय लगने की संभावना है। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि वेयरहाउस के कक्षों (जिसमें कोई भी मशीनें वर्तमान में नहीं रखी गयी है) की मरम्मत के दौरान आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि निर्धारित तिथि से मरम्मत कार्य की समाप्ति तक प्रतिदिन नियत स्थान पर उपस्थित रहें।