नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / राहुल नामदेव वानखेड़े ने शहर कोतवाली में एक आवेदन दिया। जिसमें उल्लेख किया कि नगर पालिका परिषद एवं एमपी ऑनलाइन मध्य प्रदेश के लिखित आदेश के उपरांत विगत वर्ष फरवरी 2019 से नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में आधार केंद्र का संचालन कर रहा हूं यह कि दिनांक 18.03.2023 को लगभग शाम 6:00 बजे कपिल चौहान नामक व्यक्ति मेरे आधार केंद्र में आया एवं मुझे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पी.ए. बताते हुए आधार केंद्र खाली करने को कहता है एवं मेरे द्वारा पूछने पर कि आप कौन हैं और किस लिए मुझे आधार केंद्र खाली करने को कह रहे हैं जबकि अभी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाना है एवं जिसमें आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है एवं इसके संशोधन हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा के उपरांत बाद से ही रोजाना लगभग 200 से 300 महिलाएं आधार संशोधन हेतु नगर पालिका परिषद में आ रही है। यह सुनते ही वह कपिल चौहान नामक व्यक्ति जो कि अपने आप को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नर्मदापुरम का पी. ए. बता रहा था, आग बबूला होते हुए मुझे जाति सूचक शब्द बोल कर गाली गलौज करते हुए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए उसने मेरे आधार केंद्र रूम में अपना निजी ताला लगा दिया एवं यह कहते हुए गया कि अगर 24 घंटे में आधार केंद्र खाली नहीं किया तो केंद्र में स्थित सामग्री मे आग लगा दूंगा। नगर पालिका परिषद स्थित मेरे आधार केंद्र में आधार केंद्र के संचालन हेतु लगभग ₹2,00,000 की सामग्री रखी हुई। उपरोक्त सामग्री के साथ-साथ मुझे भी कपिल चौहान से सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।
इनका कहना —-
नगर पालिका में ऑनलाइन का काम किसी दूसरे को मिला है, मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है।
कपिल चौहान,
इस संबंध में सीएमओ नवनीत पांडे से 7987003651 पर बात करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।