नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति ने सफाई अभियान चला कर विवेकानंद घाट की सफाई की। इस दौरान सदस्यों ने आसपास बिखरे हुए कूड़े, प्लास्टिक की थैली, बोतल व गिलास को उठाकर कूड़ादान में डाला। समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया कि समाज सेवा का भाव व झिझक दोनों एक साथ उपस्थित हो तो मनुष्य अपने सर्वोत्तम समाज का निर्माण नहीं कर पाता है। अच्छे कार्य में विश्वास रखते हुए तथा झिझक को दूर करते हुए समाजसेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ना समाज को मजबूती प्रदान करता है। घाट पर आये श्रद्धालुओं ने समिति द्वारा किए गए श्रमदान की सराहना की। सफाई करने वालों में अर्पित मालवीय, सुरेश शर्मा, अनिल मिश्रा, सागर पटैल, गौरव यादव, संजू प्रजापति, श्रेयांश गौर, सौरभ अहिरवार, विकास गुप्ता, विशाल बावरिया, पीताम्बर चक्रवर्ती, किशन सराठे, बृजेश यादव, राजा मालवीय, जतिन यादव उपस्थित रहे।