नर्मदापुरम/प्रदीप गुप्ता/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से आवंटित M-3 मॉडल की 950 सी यू (कंट्रोल यूनिट) को जिले से गठित दल द्वारा प्राप्त किया गया है। इन मशीनों का जिले के ईव्हीएमव्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस तक 23 मार्च को साय: काल तक आना संभावित हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में मशीन आने पर उन्हें जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन स्थित ईव्हीएमव्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को खोला जाकर गोडाउन में उक्त मशीनों को EMS में मोबाइल ऐप के माध्यम से रिसीव / स्केनिंग की जाकर सुरक्षित संधारित किया जाना है। इसके लिए ई०व्ही०एम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को 24 मार्च शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे खोला जाएगा। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वेयरहाउस खोले जाते समय आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि निर्धारित समय, तिथि एवं स्थान पर मशीनों की स्केनिंग कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहें।