नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /मीना समाज के आराध्य देव भगवान मिनेश के जन्म उत्सव अयोध्या गार्डन में शुक्रवार दिनांक 24 /3 /2023 को सुबह 11:00 बजे से रखा गया है। सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा। पश्चात कन्या पूजन एवं भगवान ki पूजा अर्चना एवं भंडारा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मीना समाज जगदीश मीना एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बी जे पी लीलेन्द्र मारन पधारेंगे। जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद बालोद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समारोह धूमधाम से मनाया जावेगा महिला अध्यक्ष श्रीमती भूरिया मीणा ने कहा कि समस्त महिलाएं समाज कि उपस्थित होवे अन्य जिलों से भी सामाजिक बंधु सादर आमंत्रित रहेंगे।