वनखेड़ी/ प्रदीप गुप्ता / नगर परिषद अध्यक्ष हरिश मलानी, सीएमओ पवन अवस्थी, उपयंत्री चंद्रकेश गढपाल के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज टीम सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट के द्वारा फोर विन के बारे मे रहवासियों को समझाइस दी गई। जिसमें बताया गया कि सूखा, गीला, सिनेटरी, कूड़ा और घरेलु हानिकारक कूड़ा को अलग अलग कर के कचरा गाड़ी मे डाले। हरा डस्टबिन में गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि को डालना है। नीला डस्टबिन में प्लास्टिक, बोतलें, कागज कप, प्लेट, पैकेट अखबार, डिब्बे, बॉक्स, पुराने कपड़े आदि को डालना है। पार्षद श्रीमति प्रतिभा/पूरनलाल अहिरवार वार्ड नं.6 (संत रेदास वार्ड), पार्षद प्रतिनिधि नीरज गोलिए के साथ मिलकर वार्ड में लोगो को समझाइस दी गई। टीम सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट से चंद्रकांत देवरासिया, ब्रजेश अहिरवार, अनिल साहू , धनवती चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 6 के लोग उपस्थित रहे।