थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) करीबन 3 किलो 150 ग्राम जप्त आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डा. गुरकरन सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन से एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कल्लू पिता जल्लादसिंह राजवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हिरणखेड़ा को अवैध मादक पदार्थ 03 किलो 150 ग्राम गांजा किमती 46 हजार 500 रूपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
–
घटनाक्रम – दिनांक 17/04/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हिरणखेङा कल्लू राजवंशी अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये हिरणखेड़ा बाजार के पास रोड किनारे इंतजार कर रहा है। शीघ्र धरपकङ की जाये तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे जहा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार एक व्यक्ती एक सफेद रंग का कपडे का थैला लेकर खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे तुरंत घेराबंदी कर पकङा ।जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कल्लू पिता जल्लादसिंह राजवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हिरणखेड़ा का होना बताया जिसके कब्जे से 03 किलो 150 ग्राम गांजा किमती 46 हजार 500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 197/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।नाम मशरूका- अवैध मादक पदार्थ 03 किलो 150 ग्राम गांजा किमती 46500 रूपये बारदात का तरीका – अवैध मादक पदार्थ गांजा 03 किलो 150 ग्राम गांजा गांव हिरनखेडा में बेचने की फिराक में था।उल्लेखनीय भूमीका – निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि हरीश गुजरभोज, उनि प्रवीण मालवीय, उनि श्रद्धा राजपूत, सउनि सुरजीत सिंह, प्र. आर. 969 कृपाराम मीणा, प्र. आर.124 रामस्वरूप, आर. 54 संदीप, आर. 55 अशोक मीणा, आर. 334 अतुल, आर. 830 राहुल राजपूत, आर. 15 ओम जाट, आर. 598 धरमेन्द्र, महीला आरक्षक 896 शानु निवारे मुख्य भूमिका रही।
की
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर