इटारसी : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा युवा नीति के संबंध में जागरूकता हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए युवाओं को रचनात्मक भूमिका निभानी होगी। आज प्रदेश के उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में कार्यरत हमारा महाविद्यालय छात्राओं को बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास के लिए लगातार आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. रंधावा ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा किसी राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव होते हैं। सुशिक्षित और प्रशिक्षित युवा विकासशील अर्थव्यवस्था में लगभग हर क्षेत्र में अपने कौशल का योगदान करते हैं। हमारे देश के युवा हमारे देश का भविष्य हैं और जनसंख्या के सबसे गतिशील वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा शक्ति की नेतृत्व क्षमता, जज्बा, ज़िद एवं जुनून को विकास की सही राह दिखाना आवश्यक है। डॉ हर्षा शर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्राओं को भाग लेना चाहिए। आभार व्यक्त करते हुए डॉ. संजय आर्य ने कहा कि युवा शक्ति हमारे राष्ट्र के गौरव है तथा हमारे राष्ट्र को विकास और उन्नति की ओर ले जाने के लिए एक सक्षम शक्ति है।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निहारिका चौधरी, द्वितीय स्थान दिव्या भार्गव व तृतीय स्थान नौमिका यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, हेमंत गोहिया, तरुणा तिवारी, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा तथा छात्राएं उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722