इटारसी /प्रदीप गुप्ता /आज शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस कथा व्यास पंडित सौरभ दुबे बिछुआ वाले के श्री मुख से कथा में परीक्षित को मोक्ष एवं भगवान सुदामा एवं कृष्ण सुदामा जी की मित्रता एवं दीनबंधु भगवान की कथा विस्तार से समझाया । आयोजक परिवार रत्नाकर कदम, कुमारी शीतल कदम, आशा कदम माता जी श्रीमती शोभा, संजय कदम, श्रीमती मनीषा प्रवीण कदम, श्रीमती शिवांगी, सुरेंद्र मालवीय कदम, बेदू कदम, अनिरुद्ध कदम एवं समस्त कदम परिवार इस कार्यक्रम के आज के विशेष रूप से आशीर्वाद लेने पहुंचे। पंचगनी अखाड़े के पूज्य संत 1008 श्री श्री ज्ञानानंद नेस्टिक ब्रह्मचारी सिद्ध दादाजी दरबार, तवानगर रत्नाकर कदम आयोजक परिवार द्वारा आए हुए पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया गया। आए हुए अतिथियों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस की महासचिव पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, लाली सलूजा, मोहन झलिया, राकेश शर्मा, संतोष दुबे, सिवनी मालवा से पधारे वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह चंदेल, नारायण सिंह बुंदेला, शैलेंद्र राजपूत, श्री कृष्ण चौरे, रघुवीर चौरे, कृष्ण मोहन, दाढ़ी पटेल, अनिल दुबे, विनोद दुबे, ऋषभ दुबे, नीतीश दुबे, वैभव दुबे, मोहित भार्गव, संगीत पर संगत कर रहे मध्य प्रदेश के मशहूर बैंजो मास्टर प्रभु दास देव, सूरज पचलानिया, मंगल प्रजापति, किसन कुशवाह, साउंड सर्विस देवीचरण चौरे, स्टेज और टेंट की बी के टेंट हाउस आयुध निर्माण, तवानगर मंच का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री प्रदीप दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी बशारत खान ने किया एवं राष्ट्रीय एकता मंच के संभागीय अध्यक्ष अंकित दुबे ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं श्रोताओं श्रद्धालुओं का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया एवं आयोजक परिवार को इस सफलतम कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कथा के विराम के साथ भंडारे का आयोजन हुआ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722