सीवनी मालवा,,,
- नहर में पानी ना मिलने को लेकर नहर विभाग कार्यालय में किसानों ने किया घेराव,,, पानी देने की मांग,,,उग्र आंदोलन की चेतावनी
सीवनी मालवा,,,
सिवनी मालवा ग्रामीण क्षेत्रों में नहर का पानी ना पहुंचने के कारण किसानों ने नहर विभाग सिवनी मालवा का घेराव किया किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर का पानी कोठरा एवं रायगढ़ एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में पानी नहीं बहुत पा रहा है तेल क्षेत्र होने के कारण नहर का पानी उनके खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण किसानों की मूंग की फसल पूर्ण तरीके से बर्बाद होने के कगार पर है इसीलिए आज कोटरा एवं आसपास के किसान भारी संख्या में नहर विभाग कार्यालय पहुंचकर नहर विभाग अधिकारी से चर्चा की एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उनके क्षेत्र की लहरों में पानी ना होने के कारण वह बहुत ही चिंतित एवं परेशान है एवं उनकी मूंग की फसल को पानी की बहुत ही आवश्यकता पढ़ रही है लेकिन नहर में पानी ना होने के कारण उनकी मूंग की फसलें बर्बाद हो रही है नहर विभाग अधिकारी थे मांग की है कि जल्द से जल्द नहर में अधिक से अधिक पानी छोड़ा जाए ताकि किसान अपनी फसलों में समय पर सिंचाई कर सके एवं अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके किसान बहुत ही चिंतित है एवं पानी ना मिलने से बहुत ही परेशान है किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी ना मिलने के कारण उनकी फसल बहुत ही बेकार हो चुकी है एवं फसल में लगाई हुई लागत भी निकलना नामुमकिन है इसीलिए नहर विभाग अधिकारी से नहर में पानी देने की मांग की है अगर नहर में पानी ना आया तो समस्त किसान मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर