बुधनी/ प्रदीप गुप्ता / शासकीय महाविद्यालय बुधनी जिला सीहोर में आरटीओ कार्यालय सीहोर एवं महाविद्यालय के सौजन्य से IQAC के अंतर्गत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर लगाकर विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए। संस्था प्रमुख प्राचार्य रवि कुमार ने यह बताया कि महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक करना है। शिविर के प्रभारी डॉ. ताज कुरेशी ने यातायात के नियमों से परिचय कराया तथा बताया कि विद्यार्थी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहनों को चलाएं। IQAC तरुण रावत ने कहां कि अगर जरूरत हुई तो जिला मुख्यालय बात करके एक माह बाद फिर से शिविर लगवाएंगे। कार्यक्रम में कुल 26 विद्यार्थियों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सारिका मिश्रा ने किया विशेष सहयोग श्रीमती शिवांगी शुक्ला, डॉ. प्रीत राज पटेल, सुश्री स्वाति गौर, डॉ. दीप्ति गुबरेले, नीरज बैगा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।