नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम द्वारा कैच दी रैन प्रोग्राम के तहत कलेंडर का विमोचन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक साहिल तिलोटिया ने बताया कि कैलेंडर का विमोचन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान नर्मदापुरम विधानसभा विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ प्रदेश सह संयोजक पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चोकसे, विधायक प्रतिनिधी महेंद्र यादव, रोहित गौर के द्वारा किया गया। जिले भर में युवा मंडल कैच दी रैन के प्रोग्राम अयोजित किए जा रहे हैं। वही जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रशांत दुबे, निखिल पाल, प्रशांत मेहरा, अभिषेक बरखने, मोहित गौर उपस्थित रहे।