नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन पत्र 12 जून 2023 तक आमंत्रित करने किये गये है। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार व्यक्ति (Individual)/दल (Team) / संस्था (Institution) पुरस्कारों के आवेदन के संबंध में पुरस्कार प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार 01 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यो के लिए ही दिया जाएगा। अवधि के कार्यों के संबंध में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जावे। पुरस्कार नियमों के प्रावधान अनुसार दी गई समय सीमा के भीतर प्राप्त आवेदन व्यक्ति (Individual)/ दल (Team)/संस्था (Institution) पुरस्कारों के आवेदन पत्रों को क्रमवार दर्ज किया जावे। अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों को मान्य नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी www.gad.mp.gov.in /samman. htm पर प्राप्त की जा सकती है।