नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /भारतीय मानवाधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट एंव मॉं नर्मदा सहयोग संस्था की ओर से दिनॉंक 30 मई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क कैंप एंव दवा वितरण का आयोजन रायपुर ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगा। संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक ग्रामवासी कैंप में आकर स्वास्थ्य लाभ ले । डॉं. अनमोल वर्मा जनरल फिजीशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉं. महक जैन दंत रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा प्रदान करेगें। साथ में सभी मरिजों को निशुल्क दवाई भी प्रदान का जायेगी, साथ में संस्था के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगें।