इटारसी : आज़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमजीएम महाविद्यालय, इटारसी में साहिल नाम के युवक द्वारा चाकू से गोद- गोदकर नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया । गौरतलब है कि यह घटना दिल्ली में घटित हुई थी जो कि लव जिहाद से जुड़ी हुई है एवं इसमें 20 से अधिक बार चाकू से गोदकर एवं निर्दयता से सिर को ईटों से मारकर साक्षी की हत्या कर दी गई थी । इस प्रदर्शन # Justice For Sakshi द्वारा मांग की गई कि हत्यारे को फांसी की सज़ा दी जावे साथ ही समाज में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की भी मांग की गई ।
इस दौरान राहुल मालवीय ने बताया की इस प्रकार की हत्या को रोकने के लिए समाज जनों को आगे आना चाहिए ।
महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सराठे ने कहां की देश भर में इस प्रकार की बर्बरता की हत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इस प्रकार की मानसिकता बालों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना चाहिए । इस प्रर्दशन के दौरान नगर उपाध्यक्ष आरती काजल बस्तरबार, सविता केवट, किरन यादव, अंशु बनवारे, शिवम सेजकर, निशांत प्रशांत मेहरा, अभिषेक बामने, रोहित मेहरा, कुशाल कोरी आदि कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
नर्मदा समय इस बर्बरता पूर्वक हुई हत्या की घोर भर्त्सना करता हैं एवं बिटिया साक्षी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं ।