बबलू निरापुरे आमला
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक,मध्यप्रदेश प्रभारी बीएस जून,मध्यप्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के द्वारा यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष बैतूल के पद पर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति होने के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जो युवा रोजगार से वंचित है। एवं जो युवाओ को रोजगार नही मिल पाने के कारण गांव शहरों से दूसरे शहरों में पलायन हो रहे है एवं जो युवा नशे की और अग्रसर हो रहे है उनके लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आवाज़ बुलंद करने का कार्य कीया जाएगा।
बैतूल जिले में आज भी युवाओ के लिए रोजगार का कोई भी साधन नही है। अधिकांश युवाओ को मेहनत मजदूरी करने दूसरे शहर जाना पड़ता है। आज बैतूल जिले का युवा हर तरह से प्रताड़ित है और गलत रास्ते पर जा रहें है।
इसी के साथ आम आदमी पार्टी बैतूल से वरिष्ठ पदाधिकारी एवम् सम्मानित कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। आमला ब्लॉक में हुई 3 जून की बैठक में पुष्प गुच्छ की माला पहनाकर बधाई देने वालों में राष्ट्रीय परिषद सदस्य, लोकसभा प्रमुख बैतूल अजय सोनी,श्रमिक संगठन प्रदेश सचिव विनोद जगताप,जिला उपाध्यक्ष सपन कामला जिला संयुक्त सचिव जितेद देशमुख,इवेंट मीडिया प्रभारी मनोहर पचोरिया,शिक्षा विंग जिला सचिव सुरेश जावलकर,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष शैलेस वाईकर,बौद्धिक विंग जिला अध्यक्ष ललित देशमुख,सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर,महिला जिला अध्यक्ष रुपाली खाड़े,जिला संयुक्त सचिव रमेश भूमरकर,सर्किल प्रभारी अजय सरनकर,जिला संयुक्त सचिव मुमताज खान,सारणी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देशमुख,जिला संयुक्त सचिव यूथ विंग शिबू विश्वकर्मा,जिला संयुक्त सचिव सिराज खान,जिला संयुक्त सचिव पप्पू साहू, रमजान मंसूरी, ईश्वर दास साबले,यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव संदीप खातरकर,जिला संयुक्त सचिव थब्बीराम डोंगरे,सर्किल प्रभारी संतोष चौकिकर,वरिष्ठ नेता बृजेश मोरले,सर्किल प्रभारी सुनील मोरले,यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष गोलू मसकोले,कृष्णा मसकोले,यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव राकेश सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई प्रेषित किया।