सीहोर / रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के दौरान प्रदेश के सभी कर्मचारियों का चार प्रतिशत डीए बड़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चार प्रतिशत डीए का जो अन्तर है, वह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाए है, उनकी समस्यों के समाधान के लिए शीघ्र ही रोजगार सहायकों की पंचायत बुलाने की बात कही।