नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता/ पिपरिया के मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माथनी में एक आदिवासी महिला की हत्या का मामला सामने आने के बाद से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. गुर करन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। महिला जिस घर में काम करती थी उसी घर के पीछे उसका शव मिलना कई प्रश्न खड़े कर रहा है। महिला रायसेन जिले के सिलवानी से काम करने ग्राम माथनी आई थी तथा जिस घर में काम करने आई थी उसी घर के पीछे उसका शव मिला हैं। महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है और उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवारा थाना टीआई उमेश तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं शव को पीएम के लिये स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है। पुलिस के अनुसार महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया उसकी भीत्सव तरीके से हत्या होना पाया गया है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम के बाद ही दुष्कृत्य की घटना साफ होगी। सूत्र बताते हैं इन दिनों ग्राम में आए हार्वेस्टर चालक, मालिक के साथ अन्य लोग भी इस घटना में संदेह के घेरे में है । आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया है। हालांकि पूरे मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस ने बिसरा जांच के लिए भेज दिए हैं और पुलिस की कार्यवाही चालू है, जल्दी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इनका कहना —–
ग्राम माथनी में महिला का शव निर्वस्त्र अवस्थ में मिला है, प्रथम दृष्टि मामला हत्या का हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द की मामले का खुलासा किया जायेगा।
उमेश तिवारी, थाना प्रभारी मंगलवारा थाना पिपरिया